May 25, 2012

गर्व हो ...


प्रतिबिम्ब मेरा करे सवाल,
खोया हुआ बचपन करे पुकार,
भूली हुई हसी की गूंज,
आज आंसुओं में बह चली,
ओढ़ चादर मैं गुमनामी की,
सपनो की दुनिया में खो गयी,

पर न जाने क्यों सूरज ये चढ़ आया है,
ना खुशियाँ ना बचपन के दोस्त,
बस हमदम मेरा साया है,

टूटी हुई नींद,
चूर हुए सपनों को समेट हथेली में,
आज सोचा है इस दिल ने,
काश इस मायूसी की ज़ंजीर से निकलूं ,
सर उठा कर चलूँ,
अपना जहां बनाऊं ,

इसी ख्वाहिश में समेट सपने अपने,
इस दुनिया में मैं निकल गयी,
गर्व हो मेरे प्रतिबिम्ब को,
आशा की लौ अब है जगी,

कल सपने चुभे नहीं,
सज जाएँ मुझ पे गहनों की तरह,
एक हसी ऐसी गूंजे,
उस मधुर स्वर की तरह,

ना डर लगे आकान्शाओं से,
न भय हो हार का,
कुछ ऐसा मैं कर जाऊं आज,
गर्व हो मेरे प्रतिबिम्ब को,
जीवन हो त्यौहार सा,

कुछ ऐसा मैं कर जाऊं आज,
गर्व हो मेरे प्रतिबिम्ब को,
जीवन हो त्यौहार सा,
जीवन हो त्यौहार सा |

7 comments:

  1. Ati sundar abhivyakti !
    waah waah kya likha hai Kavyitri ji :)

    true that.
    our golden past or i should say the carefree childhood makes us enviious of those days and we end up a pit pessimistic of what wrong might happen next.
    This piece propels one out of the closet for sure.
    Inspiring.
    grt wotk ! :)

    ReplyDelete
  2. stupendously written!..idea of childhood,and then spark of inspiration to live ur life for yourself..u have captured subtle realities of life so beautifully!..awesome work keep it up!!!

    ReplyDelete
  3. very nice sonali.... +1 trust towards my own wishes and dreams.. thanks for this unspoken words of everyone's mind in this way..

    ReplyDelete