तस्वीर पर जो धूल जमी थी
मुस्कुराते हुए उस पर हाथ फेरा
बाकी रह गया था आँख भर आना
वो पूरा कर गया मेरा रुआँसा चेहरा |
यादों के इस गुलदस्ते को सँजोए
बस दिल से एक ही आस उमड़ी
साथ रहे यह खुशियाँ, यह स्नेह
माँगता हूँ इश्वर फिर से वही |
मुस्कुराहट रखना बरक़रार यूँ ही
अग्रसर रखना सबको यूँ ही
राह के दीर्घ-दखल को
बौना कर जाए जो साहस वही |
शक्ति इतनी दे देना
की मरुस्थल अंकुरित हो उठे
जो संकल्प लिए उठ रहा हो
तो मृत लता भी तर जाए |
स्वीकार हो हमें हर मार्ग वो
जहां हर्ष और रोमांच का मिलाप हो
ईर्ष्या, तृष्णा जहां श्वास लें
ना उस से बढकर कोई अभिशाप हो |
बस यही कामना जुटी है
माँगता हूँ हर दिन तुमसे तो,
पर यही दिल से आस है मेरी
पर यही दिल से आस है मेरी..
***********************************
Coloured Confessions wishes all its dear readers, a very happy and prosperous new year.
May God bless you with all the joys and peace in life !
faad rana faad
ReplyDeletehappy new year to u too:)
Thanks yr ! :)
ReplyDeleteSame to you Promising Poets Parking Lot.
ReplyDeleteThanks a ton. Your words do mean a lot to us !
:)
XOXO !
bahut hi umda!!.....lajawab !!!
ReplyDeletethanks mahn !
ReplyDelete